Closing Bell: सेंसेक्स 588 अंक गिरकर 79,212 पर हुआ बंद, निफ्टी 24,039 के स्तर पर

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 03:32 PM (IST)

मुंबईः हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन आज यानी शुक्रवार, 25 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी के बाद गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 588 अंक गिरकर 79,212 के स्तर पर और निफ्टी भी 207 अंक गिरकर 24,039 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले सेंसेक्स करीब 1155 अंक गिरकर 78,645 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी में भी 386 अंक की गिरावट थी, ये 23,860 के स्तर पर पहुंच गया। 

ग्लोबल मार्केट में तेजी

  • 24 अप्रैल को अमेरिका का डाउ जोन्स 487 अंक (1.23%), नैस्डेक कंपोजिट 458 अंक (2.74%) और S&P 500 इंडेक्स 109 अंक (2.03%) चढ़कर बंद हुए।
  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 488 अंक (1.39%) ऊपर 35,527 पर कारोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी में 28 अंक (1.10%) की तेजी है, ये 2,550 पर कारोबार कर रहा।
  • चीन का शंघाई कंपोजिट में 0.15% की तेजी है, ये 3,302 पर कारोबार कर रहा। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 1.30% की तेजी है, ये 22,195 पर कारोबार कर रहा।
  • 24 अप्रैल को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 8,250.53 करोड़ के शेयर खरीदे। जबकि, भारतीय यानी घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 534.54 करोड़ रुपए के नेट शेयर बेचे।
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News