कच्चे तेल की कीमतों में तेजी, अप्रैल 2019 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 03:06 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कच्चे तेल की कीमतों में उबाल जारी है। ब्रेंट अप्रैल, 2019 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर है। मंगलवार को ब्रेंट के भाव आज 75 डॉलर के ऊपर निकल गए जो 26 महीने का ऊपरी स्तर है। इस साल WTI क्रूड में 50 फीसदी की तेजी आई है। बेहतर डिमांड आउटलुक से क्रूड में जोश आया है। ईरान के साथ न्यूक्लीयर डील पर बातचीत बेनतीजा रहा है। US में गेसोलीन 3 साल के ऊपरी स्तर पर नजर आरहा है। BoA ML ने कहा कि 2022 में ब्रेंट 100 डॉलर तक जा सकता है। 

सोमवार को कच्चा तेल की कीमत 31 रुपए की तेजी के साथ 5,320 रुपए प्रति बैरल थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चा तेल के जुलाई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 31 रुपए अथवा 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,320 रुपए प्रति बैरल हो गई जिसमें 7,932 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में कच्चा तेल कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 71.93 डालर प्रति बैरल हो गया। जबकि, वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.33 प्रतिशत बढ़कर 73.75 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News