शाखा डाकघरों में भी मिलेगा इन योजनाओं का लाभ, विभाग ने लिया बड़ा फैसला

punjabkesari.in Saturday, Sep 05, 2020 - 11:47 AM (IST)

नई दिल्ली: डाक विभाग ने पीपीएफ सहित सभी लघु योजनाओं का लाभ ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। डाक विभाग की छोटी बचत योजनाओं में निवेश करके आप बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं और इसमें निवेश करना भी आसान है। डाक विभाग की ये बचत योजना ग्रामीण इलाकों तक पहुंचने से ग्रामीण भारत को सशक्त बनाया जा सकेगा।

PunjabKesari
1.31 लाख डाकघरों में मिलेंगी ये सेवाएं
बता दें कि डाक विभाग ने सभी छोटी बचत योजनाओं को विस्तार देकर शाखा डाकघर स्तर तक कर दिया है। ग्रामीण इलाकों में 1,31,113 शाखा डाकघर काम कर रहे हैं। पत्र, स्पीड पोस्ट, पार्सल, इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर, ग्रामीण डाक जीवन बीमा की सुविधाओं के अलावा इन शाखा डाकघरों के द्वारा अब डाकघर बचत खाता, आवर्ती जमा, सावधि जमा और सुकन्या समृद्धि खाता योजनाएं भी प्रदान की जा रही हैं। 

PunjabKesari
नए आदेश के अनुसार डाकघर शाखाओं को सार्वजनिक भविष्‍य निधि खाता, मासिक आय योजना (MIS), राष्‍ट्रीय बचत प्रमाण पत्र (NSC), किसान विकास पत्र (KVP), वरिष्‍ठ नागरिक बचत योजनाओं (SCSS), और सुकन्या समृद्धि योजना योजना (SSYC) की सुविधा उपलब्‍ध कराने की अनुमति दी गई है। लोग अपने नजदीकी डाकघरों में बचत योजनाओं में पैसा जमा करा सकेंगे। ग्रामीणों इलाकों के लोगों को अब डाकघरों में बचत बैंक वाली सुविधाएं मिलेंगी, जिनका फायदी शहरों वाले लोग उठा रहे थे। 

वे अपनी बचत को अपने गांव के नजदीकी डाकघर के माध्यम से ही लोकप्रिय योजनाओं में जमा कर सकेंगे। बता दें कि सरकार की ओर से हर तीन महीने पर छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों की समीक्षा की जाती है। 1 जुलाई से 30 सितंबर 2020 तक अलग-अलग छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें पिछली तिमाही के समान हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News