एलन मस्क के ट्वीट ने फिर किया कमाल, 40 हजार डॉलर के करीब पहुंची Bitcoin की कीमत
punjabkesari.in Tuesday, May 25, 2021 - 11:15 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के एक ट्वीट से क्रिप्टोकरेंसीज की दुनिया में तहलका मच जाता है। मस्क के एक ट्वीट ने एक बार फिर कमाल कर दिया है। मस्क के ट्वीट के बाद दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत 40,000 डॉलर के करीब पहुंच गई।
क्या है ट्वीट
मस्क ने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स से क्रिप्टोकरेंसी Dogecoin को डेवलप करने के आइडियाज मांगे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बिटकॉइन की कीमतों में स्थिरता लाने के बारे में उनकी उत्तरी अमेरिका के बिटकॉइन माइनर्स से बात हो रही है और इसमें संभावनाएं दिख रही हैं। उनके इस ट्वीट के तुरंत बाद बिटकॉइन की कीमत 40,000 डॉलर के करीब पहुंच गई थी। हालांकि फिर इसमें गिरावट आई।
दुनिया की टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी की कीमत
बिटकॉइन 14 अप्रैल को 64,829 डॉलर के ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गई थी लेकिन पिछले कुछ दिनों में इसकी वैल्यूएशन करीब 1 लाख करोड़ डॉलर गिरी है। coinmarketcap.com के ताजा आंकड़ों के मुताबिक सुबह 8.15 बजे बिटकॉइन 38,305 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी। Ethereum 2,570.39 डॉलर पर, Tether 1 डॉलर पर, Binance Coin 342.60 डॉलर पर, Cardano 1.54 डॉलर पर, Dogecoin 0.3441 डॉलर पर, XRP 0.9696 डॉलर पर, Polkadot 21.87 डॉलर पर और Internet Computer 142.04 डॉलर पर ट्रेड कर रही थीं।