Bitcoin और Ethereum में 7% से ज्यादा की गिरावट, जानिए बाकी क्रिप्टोकरेंसीज का हाल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 16, 2021 - 12:38 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में आज गिरावट का दौर बना हुआ है। मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में बड़ी गिरावट में चल रही है। बिटकॉइन में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। बिटकॉइन 7.98 फीसदी गिरकर 60,564.54 डॉलर आ गया।

PunjabKesariबिटकॉइन ने हाल ही में करीब 69,000 डॉलर का हाई रिकॉर्ड टच किया था। इसमें इस साल 114 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है। चीन की क्रिप्टोकरेंसी क्रेकडाउन के दौरान जून महीने में बिटकॉइन 30,000 डॉलर से नीचे चला गया था। इसके बाद इसमें रिकवरी देखने को मिली है।

इसी तरह दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी ईथर में भी 8.23 फीसदी की गिरावट आई है और यह 4,312 डॉलर पर आ गया है। ईथर में भी बिटकॉइन की तरह तेजी देखने को मिली थी। कॉइनडेस्क की रिपोर्ट के मुताबिक, Dogecoin 4 फीसदी से अधिक गिरकर 0.25 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि Shiba Inu 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया है और यह 0.000051 डॉलर पर गया है। वहीं Litecoin, XRP, Polkadot, Uniswap, Stellar, Cardano और Solana में पिछले 24 घंटे में गिरावट देखने को मिली है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News