Twitter के लोगो से चिड़िया गायब, मस्क के ₹75000 करोड़ हुए स्वाहा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 02:28 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ट्विटर के सीईओ एलन मस्क अपने हैरान करने वाले फैसलों के लिए जाने जाते हैं। इसी क्रम में मस्क ने ट्विटर के आइकॉनिक ब्लू-बर्ड (Blue-bird) लोगो को हटा दिया और इसकी जगह Doge की तस्वीर लगाई है। ट्विटर के इस लोगो को देखकर यूजर्स हैरान हैं। मस्क के अचानक लिए इस फैसले ने लोगों को चौंका दिया है। लोग इस फैसले को समझ पाते, इससे पहले एलन मस्क को खुद बड़ी चपत लग गई। इसका बड़ा कारण एलन मस्क की फ्लैगशिप कंपनी टेस्ला बनी। टेस्ला के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली जिसके कारण मस्क के करीब 75000 करोड़ रुपए एक झटके में स्वाहा हो गए।

टेस्ला के शेयरों में बड़ी गिरावट

सोमवार को टेस्ला के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार अमेरिकी शेयर बाजारों में टेस्ला के शेयर 6.12 फीसदी यानी 12.69 डॉलर की गिरावट देखने को मिली है जिसकी वजह से ट्विटर के शेयरों के दाम 194.77 डॉलर पर आ गए। वैसे कंपनी का शेयर 199.91 डॉलर पर ओपन हुआ था और कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 192.20 डॉलर पर पहुंच गया। वैसे कंपनी के शेयरों का 52 हफ्तों का हाई 384.29 डॉलर पर आ गया था।

75 हजार करोड़ रुपए डूबे

एलन मस्क के नेटवर्थ में वित्त वर्ष के पहले दिन 9 बिलियन डॉलर से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली अगर इसे भारतीय रुपए में देखें तो 75 हजार करोड़ रुपए बैठ रहा है। आंकड़ों के अनुसार, एलन मस्क के पास मौजूदा समय में 178 अरब डॉलर रह गई है। वैसे इस साल सबसे ज्यादा दौलत कमाने के मामले में एलन मस्क नंबर-1 बने हुए हैं। उन्होंने इस 40 अरब डॉलर की नेटवर्थ जेनरेट की है। साथ ही दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी हैं। उनसे पहले बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 199 अरब डॉलर पर आ गई है और वो दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी हैं। उन्होंने इस साल 36.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ का इजाफा किया है।

कौन-कौन हैं टॉप 10 में

भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में भी सोमवार को मामूली गिरावट आई। वह 80.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन की नेटवर्थ में 6.78 अरब डॉलर की गिरावट आई है। अमेजॉन के जेफ बेजोस (126 अरब डॉलर) दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे, बिल गेट्स (121 अरब डॉलर) चौथे, वॉरेन बफे (108 अरब डॉलर) पांचवें, लैरी एलिसन (107 अरब डॉलर) छठे, स्टीव बाल्मर (101 अरब डॉलर) सातवें, लैरी पेज (96.6 अरब डॉलर) आठवें, सर्गेई ब्रिन (92.3 अरब डॉलर) नौवें और फांस्वा बेटनकोर्ट मायर्स (89.8 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News