क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बड़ा उलटफेर, Ether $4,000 के पार, तेजी के पीछे क्या है कारण

punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 01:48 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में रविवार रात जबरदस्त तेजी देखी गई, जिसमें Bitcoin अपने रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंचा और Ether ने दिसंबर 2021 के बाद पहली बार $4,000 का आंकड़ा पार किया। सोमवार सुबह तक मामूली गिरावट आई लेकिन मंगलवार को Coin Metrics के अनुसार दोनों प्रमुख कॉइन स्थिर रहे Bitcoin $118,981.86 और Ether $4,256.90 पर।

तेजी के पीछे मुख्य कारण

  • अमेरिकी बाजार का समर्थन: रविवार रात U.S. इक्विटी फ्यूचर्स में बढ़त से क्रिप्टो मार्केट में खरीदारी बढ़ी।
  • Bitcoin का कंसॉलिडेशन ब्रेकआउट: 10x Research के CEO मार्कस थीलन के अनुसार, जुलाई की शुरुआत में यह तेजी शुरू हुई, जो डोनाल्ड ट्रंप द्वारा $5 ट्रिलियन के डेब्ट सीलिंग इजाफे वाले "Big Beautiful Bill" पर हस्ताक्षर से मेल खाती है।
  • कर्ज में बढ़ोतरी का असर: थीलन का मानना है कि अमेरिकी कर्ज में यह तेज़ उछाल Bitcoin और Gold जैसे हार्ड एसेट्स के लिए सकारात्मक है, और Bitcoin का अगला बड़ा रेजिस्टेंस लेवल $133,000 हो सकता है।

Ether की रैली और ETF इनफ्लो

Ether ने $4,000 का मनोवैज्ञानिक और तकनीकी स्तर पार किया, जिससे खरीदारी तेज हुई। पिछले हफ्ते Ether ETFs में $326.83 मिलियन का इनफ्लो आया, जो Bitcoin ETFs ($246.75 मिलियन) से अधिक था।

क्रिप्टो-संबंधी स्टॉक्स में बढ़त

  • Bitmine Immersion Technologies: +25%
  • SharpLink Gaming: +11%
  • Coinbase: +3%
  • Circle: +1%+
  • Galaxy Digital: +3%

हालांकि Bitcoin और Ether दोनों ने मजबूत ब्रेकआउट दिखाया है, ऐतिहासिक रूप से अगस्त महीना क्रिप्टो के लिए कमजोर रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी कर्ज की रफ्तार बढ़ने पर Bitcoin $133,000 की ओर बढ़ सकता है, जबकि Ether के लिए $4,000 के ऊपर टिके रहना अहम रहेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News