हवाई सफर करने वालों की जेब पर घटेगा बोझ, किराए में हो सकती है कटौती

punjabkesari.in Saturday, Dec 01, 2018 - 03:33 PM (IST)

नई दिल्लीः  अगर आप अक्सर हवाई यात्रा करते रहते हैं तो आपकी जेब पर पड़ने वाला बोझ घटने वाला है। आने वाले दिनों में हवाई सफर के टिकटों के दामों में कटौती हो सकती है। दरअसल, तेल विपणन कंपनियों ने घरेलू विमान सेवा कंपनियों के लिए 01 दिसंबर से विमान ईंधन की कीमत में 10 से 11 प्रतिशत तक की कटौती की है, जिससे वित्तीय संकट से जूझ रहे विमानन क्षेत्र को काफी राहत मिलेगी।
PunjabKesari
नवंबर में उच्चतम स्तर पर पहुंचा था विमान ईंधन
उल्लेखनीय है कि विमान सेवा कंपनियों की कुल लागत का 35 से 40 प्रतिशत विमान ईंधन पर खर्च होता है। इसकी बढ़ती कीमतों के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू, दोनों विमान सेवा कंपनियों की वित्तीय स्थिति बुरी तरह प्रभावित हुई है। दिल्ली में नवंबर में विमान ईंधन की कीमत 76,378.80 रुपए प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई थी, जो ऐतिहासिक दूसरा उच्चतम स्तर है। अक्टूबर 2013 में इसकी कीमत 77 हजार रुपए प्रति किलोलीटर के पार रही थी। 
PunjabKesari
इस वजह से घटे दाम
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट और डॉलर की तुलना में रुपए की मजबूती से दिसंबर महीने के लिए विमान ईंधन की कीमत 8,327.83 रुपए यानी 10.90 प्रतिशत घटाकर 68,050.97 रुपए प्रति किलोलीटर तय की गयी है। यह मई 2018 के बाद का निचला स्तर है। कोलकाता में विमान ईंधन 9.88 प्रतिशत सस्ता होकर 73,393.55 रुपए, मुंबई में 10.57 प्रतिशत सस्ता होकर 67,979.58 रुपए और चेन्नई में 10.71 प्रतिशत सस्ता होकर 69,216.61 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है।  

शहर कितने प्रतिशत हुआ सस्ता आज के दाम
दिल्ली 10.90% 68,050.97 रुपए
कोलकाता 9.88% 73,393.55 रुपए
मुंबई 10.57% 67,979.58 रुपए
चेन्नई 10.71% 69,216.61 रुपए


PunjabKesari
कम हो सकते हैं हवाई टिकटों के दाम 
गौरतलब है कि घरेलू विमान सेवा कंपनियों के विमान ईंधन की कीमत कम करने का असर आम जनता पर भी दिखेगा। ईंधन के सस्ते होने से एयरलाइन्स टिकटों की कीमतों में भी कटौती कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News