पेटीएम शेयर को लेकर बड़ा अपडेट, विजय शेखर शर्मा बने सबसे बड़े शेयरहोल्डर

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 12:57 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ गई है। चीनी निवेश की कंपनी Antfin की हिस्सेदारी बेचने के बाद पेटीएम में विजय शेखर शर्मा की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी में हिस्सेदारी में इजाफा होने के साथ ही विजय शेखर शर्मा इस कंपनी में इकलौते SBO यानी सिग्निफिकेन्ट बेनिफिशियल ओनर बन गए हैं।

पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communication में Antfin की हिस्सेदारी 23.79% से घटकर 9.9 फीसदी रह गई है। पिछले कुछ हफ्तों तक Antfin के पास इस कंपनी में 23.79% हिस्सेदारी थी, कंपनी ने Resilient Asset Management BV को 10.3% हिस्सा बेची है।

One97 Communication में विजय शेखर शर्मा की डायरेक्टर और इनडायरेक्ट शेयरहोल्डिंग बढ़कर 19.42% हो गई है। इसके साथ ही वो इस कंपनी में इकलौते SBO बन गए हैं। बता दें, जब किसी के पास एक कंपनी में डायरेक्टर और/या इनडायरेक्ट तौर पर 10% से ज्यादा की शेयरहोल्डिंग होती है तो उन्हें SBO यानी सिग्निफिकेन्ट बेनिफिशियल ओनर कहा जाता है।

इन सबके बाद भी Paytm अब भी बिना किसी प्रोमोटर के प्रोफेशनल तौर पर मैनेज की जाने वाली कंपनी है। भारतीय कानून के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को किसी कंपनी के प्रोमोटर के तौर पर चिन्हित करने के लिए 25% शेयरहोल्डिंग होना जरूरी है।

क्या कहते हैं SBO से जुड़े नियम

साल 2019 में SBO से जुड़े नियमों को संशोधित करने का फैसला लिया था। SBO नियम में ये संशोधन टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर बेनामी ट्रांजैक्शन जैसी गैर-कानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए किया गया था। नए नियमो के अनुसार, सभी कंपनियों के लिए रजिस्ट्रार ऑफ कंपनियों (ROC) के पास एक डिक्लेयरेशन में SBO की जानकारी देना अनिवार्य कर दिया गया था।

Paytm के शेयरों में उछाल

सोमवार को शुरुआती कारोबार में One97 Communication का शेयर करीब आधा फीसदी की बढ़त के साथ 861.10 रुपए प्रति शेयर के भाव पर रहा। पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में 35% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News