Gold Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों को लेकर आ गई बड़ी खबर, खरीदारों को मिली राहत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 10:20 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोमवार की गिरावट के बाद आज भी सोना-चांदी खरीदने वालों को राहत मिली है। आज दोनों के वायदा भाव में गिरावट देखी गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव मामूली गिरावट के साथ 77,152 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत 0.16 फीसदी गिरी है, ये 90,413 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। इससे पहले 6 जनवरी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई थी।

5000 रुपए तक बढ़ सकती है कीमत

देश में सोने की कीमतें एक बार फिर 4000 से लेकर 5000 रुपए प्रति तोला बढ़ सकती हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पिछले बजट में सरकार द्वारा सोने की कीमतों पर कम की गई ड्यूटी को वापस लिए जाने पर विचार किया जा रहा है। यदि फरवरी के पहले हफ्ते आने वाले बजट में वित्त मंत्र निर्मला सीतारमण सोने पर ड्यूटी बढ़ाने की घोषणा करती हैं तो इसका सीधा असर सोने की कीमतों पर नजर आएगा। पिछले बजट के दौरान जब सरकार ने सोने की कीमतों पर कस्टम ड्यूटी कम की थी तो उस समय सोना एक ही दिन में 4000-5000 रुपए प्रति तोला सस्ता है गया था लेकिन इसका अब उल्टा परिणाम नजर आने लगा है सरकार द्वारा ड्यूटी कम किए जाने के बाद देश में सोने का आयात बढ़ गया है जो सरकार के लिए सिरदर्दी बन रहा है। क्योंकि सरकार का इंपोर्ट बिल दो वस्तुओं पर ज्यादा आ रहा है एक है कच्चा तेल और दूसरा है सोना। गोल्ड का इंपोर्ट बढ़ने और डॉलर के मुकाबले रुपए में आ रही लगातार गिरावट सरकार का व्यापार घाटा बढ़ रहा है इसको काबू करने के लिए सरकार इस बजट में गोल्ड पर कम की गई ड्यूटी के फैसले पर रिव्यू करेगी। रिव्यू के बाद गोल्ड की कीमतों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई जाती है तो सोने की कीमतों में तेजी आ सकती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News