PhonePe यूजर्स के लिए बड़ी खबर, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान!

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 06:14 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः डिजिटल पेमेंट ऐप PhonePe ने अपने यूजर्स को ऑनलाइन फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए एक नया सुरक्षा फीचर ‘PhonePe Protect’ लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से संदिग्ध मोबाइल नंबरों पर पैसे भेजने से पहले ऐप यूज़र को चेतावनी संदेश दिखाएगा और धोखाधड़ी वाले लेनदेन को रोक भी देगा।

यह फीचर दूरसंचार विभाग (DoT) के Financial Fraud Risk Indicator (FRI) टूल के आधार पर काम करता है। इस टूल के जरिए उन मोबाइल नंबरों की पहचान होती है, जो फ्रॉड गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं।

कैसे काम करता है फीचर?

  • यदि यूजर किसी संदिग्ध नंबर पर पैसा भेजने की कोशिश करता है, तो ‘PhonePe Protect’ स्क्रीन पर वार्निंग मैसेज दिखाता है।
  • जिन नंबरों का FRI स्कोर अधिक होता है, उन पर लेनदेन को ऐप सीधे ब्लॉक कर देता है।
  • जिन नंबरों का जोखिम स्कोर मध्यम होता है, वहां PhonePe यूज़र से कन्फर्मेशन मांगता है।

PhonePe इस FRI सिस्टम को अपनाने वाला भारत का पहला डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है। इस साझेदारी और सुरक्षा अपग्रेड को 2025 इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) में प्रदर्शित किया गया था। PhonePe के ट्रस्ट एंड सेफ्टी हेड अनुज भंसाली ने कहा, “हमारा लक्ष्य डिजिटल भुगतान को और सुरक्षित बनाना है। ‘PhonePe Protect’ इस दिशा में एक अहम कदम है।”
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News