Petrol-Diesel Rate Update: पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बड़ी खबर, हुआ बड़ा बदलाव

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 11:07 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः मंगलवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी किए। ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में आई हल्की गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी दिखा। यूपी और हरियाणा के कई शहरों में तेल की कीमतों में गिरावट आई है, जबकि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे चारों महानगरों में कोई अंतर नहीं आया।

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 6 पैसे महंगा होकर 94.77 रुपए लीटर बिक रहा है। डीजल भी 8 पैसे चढ़ा और 87.89 रुपए लीटर पहुंच गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल 12 पैसे बढ़त के साथ 94.70 रुपए लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 14 पैसे चढ़कर 87.81 रुपए लीटर बिक रहा है। हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल 8 पैसे गिरावट के साथ 95.18 रुपए लीटर हो गया तो डीजल 8 पैसे गिरकर 87.65 रुपए लीटर बिक रहा है।

👉 दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर
👉 मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपए और डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर
👉 चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपए और डीजल 92.35 रुपए प्रति लीटर
👉 कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपए और डीजल 91.76 रुपए प्रति लीटर

इन शहरों में बदलाव

  • नोएडा: पेट्रोल 94.77 रुपए, डीजल 87.89 रुपए प्रति लीटर
  • गाजियाबाद: पेट्रोल 94.70 रुपए, डीजल 87.81 रुपए प्रति लीटर
  • गुरुग्राम: पेट्रोल 95.18 रुपए, डीजल 87.65 रुपए प्रति लीटर

कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों की बात करें तो ब्रेंट क्रूड 66.02 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जबकि डब्ल्यूटीआई 62.45 डॉलर प्रति बैरल दर्ज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News