बेमौसम बारिश ने बिगाड़ा खेल: AC-फ्रिज की बिक्री में बड़ी गिरावट, कंपनियों को भारी नुकसान
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 10:55 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः इस साल गर्मी में उम्मीद से पहले आई बारिश और कम तापमान ने कंज्यूमर ड्यूरेबल्स मार्केट को तगड़ा झटका दिया है। अप्रैल से जून तिमाही में एयर कंडीशनर (AC) की बिक्री में 30-35% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि फ्रिज की बिक्री भी 12-15% तक कम हो गई। साथ ही आइसक्रीम और ठंडे पेय पदार्थों की मांग भी पिछली गर्मियों के मुकाबले कमजोर रही।
स्टॉक बढ़ा, उत्पादन घटा
Voltas के एमडी प्रदीप बख्शी ने कहा कि इस साल की गर्मी बीते 15 वर्षों में सबसे खराब रही। कंपनियों ने मौसम विभाग की 'भीषण गर्मी' की भविष्यवाणी को ध्यान में रखते हुए दुकानों में अधिक स्टॉक भेजा लेकिन बेमौसम बारिश ने प्लानिंग फेल कर दी। इससे डीलरों के पास माल अटक गया और उत्पादन में कटौती करनी पड़ी। पिछले साल गर्मी में AC की बिक्री 55% तक बढ़ गई थी।
FMCG और रिटेल सेक्टर में गिरावट
FMCG रिटेल एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म Bizom के अनुसार, अप्रैल में पेय पदार्थों का स्टॉक 11% तक बढ़ा, लेकिन मई-जून में बिक्री 9% तक गिर गई। आइसक्रीम की बिक्री में भी 2024 की तुलना में भारी गिरावट आई है। अमूल के एमडी जयेन मेहता ने भी माना कि मौसम की मार ने आइसक्रीम इंडस्ट्री की रफ्तार धीमी कर दी।
नौकरियों पर भी सीधा असर
Adecco India और Quess Corp जैसी स्टाफिंग कंपनियों ने बताया कि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों में 30% तक नौकरियां घटी हैं। गर्मियों में निकलने वाली अस्थायी नौकरियों में इस साल 25% तक की गिरावट आई है।
विशेषज्ञों की राय
Kantar और NielsenIQ जैसे रिसर्च फर्म्स का कहना है कि इस तिमाही में शहरी भारत में भी FMCG उत्पादों की मांग कमजोर रही, जबकि इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की बिक्री महंगे सामानों के चलते सीमित रूप से ही बढ़ पाई।