सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, जानिए 10 ग्राम गोल्ड के नए दाम

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2019 - 03:11 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशों में मंगलवार को पीली धातु में रही बड़ी गिरावट का असर दिल्ली सर्राफा बाजार पर आज दिखा और सोना 320 रुपए लुढ़ककर एक सप्ताह के निचले स्तर 39,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी भी 1,025 रुपए की भारी गिरावट के साथ करीब तीन सप्ताह के निचले स्तर 46,875 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। यह इस साल 26 सितंबर के बाद सफेद धातु में सबसे बड़ी एक दिवसीय गिरावट है। दोनों कीमती धातुओं के भाव लगातार दूसरे दिन टूटे हैं।
PunjabKesari
वैश्विक स्तर पर मंगलवार को सोना हाजिर में 1.7 प्रतिशत की गिरावट देखी गई जो सितंबर के उत्तरार्द्ध के बाद सबसे ज्यादा है। आज हालांकि यह दो डॉलर के सुधार के साथ 1,486.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी आज 2.90 डॉलर चमककर 1,486.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
PunjabKesari
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने और अमेरिका में बांड पर ब्याज बढ़ने से निवेशक पूँजी बाजार में जोखिम उठाने का साहस दिखा रहे हैं। इससे सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कम हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.02 डॉलर फिसलकर 17.54 डॉलर प्रति औंस रह गई।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News