सैमसंग, सोनी जैसी बड़ी कंपनियों ने 40 हजार रुपए तक सस्ते किए TV, यह है वजह

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 11:59 AM (IST)

कोलकाताः कड़े कॉम्पिटीशन के बीच टेलिविजन कंपनियों ने कीमतों में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की है। कंपनियों ने टीवी के दामों में 30 फीसदी की कटौती की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनियों ने यह दाम फेस्टिव सीजन नहीं बल्कि सुस्त डिमांड से निपटने के लिए उठाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग, LG और सोनी जैसी बड़ी कंपनियों ने 40,000 रुपए तक कीमत घटाई है। सबसे अधिक कटौती बड़ी स्क्रीन और महंगे मॉडल्स के लिए की गई है।

PunjabKesari

इन कंपनियों ने भी घटाए दाम
ऑनलाइन बिक्री पर जोर देने वाली शाओमी, TLC, iFFalcon, Vu, कोडक और थॉमसन ने 32 और 43 इंच के टीवी के दाम में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की है। 10,000 रुपए या इससे अधिक में बिकने वाले 32 इंच मॉडल की बिक्री पहली बार 7,000 रुपए से शुरू हो रही है। 43 इंच वाला स्मार्ट 4K मॉडल 21,000 रुपए में बिक रहा है, जो अब तक 25,000 रुपए या इससे अधिक में बिकता था।

PunjabKesari

प्रीमियम सेगमेंट में सोनी के 55 इंच स्मार्ट 4K अल्ट्रा HD टीवी की कीमत इस महीने दो बार घटकर 1.1 लाख रुपए पर आ गई है, जो अगस्त में 1.3 लाख रुपए पर थी। LG ने भी 65 इंच अल्ट्रा HD मॉडल की कीमत 1,34,990 रुपए से घटाकर 1,20,990 रुपए कर दी है।

PunjabKesari

शाओमी, वनप्लस और लेनोवो ने भी घटाए दाम
पहले से सस्ते टीवी बेचने वाली शाओमी ने भी इस साल मॉडल्स को 2,000-3,000 रुपए सस्ता किया है। वनप्लस और लेनोवो की मोटोरोला ने प्रीमियम टीवी सेगमेंट में इसी साल कदम रखा है। चीन की वनप्लस अपना 55-इंच का QLED अमेजॉन पर 69,899 रुपए में बेच रही है। इसके चलते फ्लिपकार्ट पर इसी साइज का QLED TV बेचने वाली सैमसंग को मॉडल की कीमत 35,000 रुपए घटाकर 84,990 रुपए पर लानी पड़ी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News