Gold rate MCX on 18 july: महंगा हुआ सोना, चांदी 1,12,700 रुपए के पार, चेक करें 10g सोने की कीमत

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 10:06 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार (18 जुलाई) को सोने की कीमत में मामूली तेजी आई है। MCX पर सोना 97,540 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। चांदी की कीमत में 0.37 फीसदी की बढ़त है ये 1,12,746 रुपए प्रति किग्रा पर है। कॉमेक्स पर सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है जबकि चांदी में तेजी आई है।

सर्राफा बाजार में सोने की कीमत

बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपए की गिरावट के साथ 98,670 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 500 रुपए टूटकर 98,870 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बृहस्पतिवार को 200 रुपए गिरकर 98,200 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया। पिछले सत्र में यह 98,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 

एसोसिएशन के अनुसार, बृहस्पतिवार को चांदी की कीमतें 500 रुपए घटकर 1,10,500 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गईं। बुधवार को चांदी 1,11,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चिंतन मेहता ने कहा, "एआई चिप प्रतिबंध हटने के बाद अमेरिका-चीन तनाव कम होने और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के साथ व्यापार समझौते के करीब होने के संकेत के बाद सुरक्षित निवेश की मांग कम होने से सोने की कीमतों में गिरावट आई।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News