25 साल बाद शेयर बाजार में बड़ा बदलाव, जानें क्या बदल रहा?

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 11:43 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में 25 साल बाद बड़ा बदलाव होने जा रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने निफ्टी की वीकली एक्सपायरी का दिन गुरुवार से बदलकर मंगलवार कर दिया है। इसका असर खासकर डेरिवेटिव्स मार्केट में सक्रिय निवेशकों और ट्रेडर्स पर पड़ेगा।

क्या बदल रहा है?

गुरुवार, 28 अगस्त को निफ्टी की आखिरी गुरुवार एक्सपायरी थी। इसके बाद से निफ्टी की हर वीकली एक्सपायरी मंगलवार को होगी यानी पहली मंगलवार एक्सपायरी 2 सितंबर को होगी। दूसरी ओर, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी गुरुवार को ही रखने का फैसला किया है।

निफ्टी एक्सपायरी का सफर

निफ्टी फ्यूचर्स की शुरुआत 12 जून 2000 को हुई थी और पहली एक्सपायरी 29 जून 2000 को हुई थी। उस समय सिर्फ मंथली एक्सपायरी (हर महीने के आखिरी गुरुवार) होती थी। दिसंबर 2019 में वीकली एक्सपायरी की शुरुआत हुई और गुरुवार को तय किया गया था। अब यह नियम बदल दिया गया है।

निवेशकों पर असर

अब जहां पहले गुरुवार को एक्सपायरी होती थी, वहीं मंगलवार को निफ्टी की एक्सपायरी होगी। इसका मतलब है कि अगली वीकली एक्सपायरी सिर्फ तीन कारोबारी सत्रों के बाद ही हो जाएगी। वहीं, सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी इस बार छह कारोबारी सत्रों के बाद होगी। इससे ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी और ऑप्शंस की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिलेगा।

क्यों लिया गया यह फैसला?

दोनों एक्सचेंजों (NSE और BSE) के बीच एक्सपायरी के दिनों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। NSE ने पहले निफ्टी की एक्सपायरी सोमवार को कर दी थी, लेकिन SEBI के हस्तक्षेप के बाद यह बदलकर मंगलवार कर दी गई। वहीं, BSE ने सेंसेक्स की एक्सपायरी गुरुवार को ही तय की है।

विशेषज्ञों का मानना है कि अब सेंसेक्स और निफ्टी की एक्सपायरी अलग-अलग दिन होने से डेरिवेटिव्स मार्केट में नए पैटर्न और रणनीतियां उभर सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News