गौतम अडानी को लगा बड़ा झटका! अमीरों की लिस्ट में टॉप 20 से भी हुए बाहर

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 10:26 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी के लिए साल 2023 काफी मुश्किलों भरा साबित हो रहा है। एक समय ऐसा था जब यह कयास लगाए जा रहे थे कि गौतम अडानी दुनिया के अमीरों की सूची में पहले स्थान पर पहुंच सकते हैं। वहीं ताजा आंकड़ों के अनुसार, गौतम अडानी अब दुनिया 20 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट से भी बाहर हो गए हैं।

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद अडानी ग्रुप की कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। यह सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा और गौतम अडानी की नेटवर्थ में करीब 11 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के बाद गौतम अडानी दुनिया के अर​बपियों की लिस्ट में टॉप 20 से बाहर हो गए हैं। उनकी नेटवर्थ 62 अरब डॉलर भी नहीं रही है। वहीं अब चीन के अरबपति झोंग शानशान से भी पिछड़ गए हैं।

PunjabKesari

टॉप 20 लिस्ट से बाहर हुए गौतम अडानी

Bloomberg Billionaires Index के अनुसार गौतम अडानी 61.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ के दुनिया के टॉप 20 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। मौजूदा समय में वो 21वें पायदान पर हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले 24 जनवरी को चौथे पायदान पर थे। उसके कुछ दिनों के बाद वो 7वें नंबर पर आ गए। एक​ दिन पहले वो दुनिया के टॉप 10 से बाहर होकर दुनिया के 15वें सबसे अमीर कारोबारी थे। 

PunjabKesari

एक दिन गंवा दिए 11 बिलियन डॉलर

गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में गिरावट आने की वजह से आज उनकी दौलत में 10.7 बिलियन डॉलर (करीब 88 हजार करोड़ रुपए) से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। वैसे इस साल उनकी कुल दौलत में से 59.2 बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है। 

PunjabKesari

चीन के अरबपति से पिछड़े गौतम अडानी

बीते काफी समय से एशिया में दो भारतीय अरबपतियों का बोलबाला देखने को मिल रहा था। चीन के अरबपति भारतीय अरबपतियों से काफी पीछे थे। यहां तक कि टॉप 10 तो टॉप 15 में भी देखने को नहीं मिल रहे थे। अब गौतम अडानी की दौलत होने के बाद चीन के अरबपति झोंग शानशान दुनिया के 14वें सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं। उनके पास मौजूदा समय में 69.3 अरब डॉलर नेटवर्थ और इस साल उनकी नेटवर्थ में पौने दो अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। झोंग चीन के इकलौते ऐसे अरबपति हैं जो टॉप 20 में शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News