क्रिप्‍टो निवेशकों को बड़ा झटका, बिटकॉइन का भाव 19 हजार डॉलर से नीचे आया

punjabkesari.in Monday, Sep 19, 2022 - 12:52 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः क्रिप्‍टोकरेंसी बाजार में सोमवार 19 सितंबर को भारी गिरावट आई। बिटकॉइन का भाव गिरकर 19 हजार डॉलर से नीचे चला गया है। इसी तरह दूसरा प्रमुख क्रिप्‍टो कॉइन इथेरियम भी पिछले चौबीस घंटों में 10 फीसदी से ज्‍यादा लुढ़क गया है। सोमवार सुबह 9:50 बजे कल के मुकाबले आज वैश्विक क्रिप्‍टो मार्केट कैप कैप 6.24 फीसदी टूटकर 910.15 बिलियन डॉलर रह गया है। हालांकि, बिटकॉइन की बाजार हिस्‍सेदारी आज 0.17 फीसदी मजबूत होकर 39.60 फीसदी हो पहुंच गई है।

बाजार जानकारों का कहना है कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक द्वारा इस सप्‍ताह ब्‍याज दर में भारी बढ़ोतरी की आशंका से क्रिप्‍टो मार्केट में जबरदस्‍त गिरावट आई है। इसके अलावा मध्‍य जुलाई के बाद से ही तेजी पर सवार इथेरियम के अब औंधे मुंह गिरने से भी क्रिप्‍टो निवेशक सहमे हुए हैं। इथेरियम ब्‍लॉकचेन के अपग्रे‍डेशन की अफवाहों से इथेरिम ने बढ़त हासिल की थी।

बिटकॉइन में जबरदस्‍त गिरावट

बिटकॉइन के भाव में जबरदस्‍त गिरावट आई है। पिछले 24 घंटों में 5.97 फीसदी लुढ़ककर अब यह 18,848.70 डॉलर पर कारोबार कर रही है। इसका बाजार पूंजीकरण अब 360 अरब डॉलर हो गया है। पिछले सात दिनों में बिटकॉइन 13.00 फीसदी गिर चुकी है। इथेरियम में भी पिछले 24 घंटों में जबरदस्‍त गिरावट आई है। यह 10.20 फीसदी टूटकर 1,304.27 डॉलर पर कारोबार कर रही है। सोमवार को टिथर का रेट भी 0.1 फीसदी लुढ़ककर 1 डॉलर रह गया है। शिबू इनू भी आज 9.34 फीसदी गिरकर 0.00001079 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) का भाव भी 9.51 फीसदी गिरकर 6.33 डॉलर रह गया है।

डॉजकॉइन और सोलाना भी लुढ़की

सोमवार को सोलाना में 6.62 फीसदी की गिरावट आई और इसका भाव 31.34 डॉलर रह गया है। इसी तरह एक्‍सआरपी 6.48 फीसदी टूटकर 0.3455 डॉलर पर कारोबार कर रहा है तो कार्डानो का भाव 9.20 फीसदी लुढ़ककर 0.4396 डॉलर हो गया है। यूएसडी कॉइन में भी आज हल्‍की गिरावट और इसका भाव 0.01 फीसदी गिरकर 0.9999 डॉलर रह गया है। डॉजकॉइन का रेट भी सोमवार को घट गया और इसमें 7.08 फीसदी टूटकर 0.05714 डॉलर पर आ गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News