SEBI का बड़ा एक्शन, 2 कंपनी और 7 लोगों पर 2.46 करोड़ का जुर्माना लगाया

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 11:56 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने 2 कंपनी और 7 इंडिविजुअल्स के खिलाफ 2.46 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। इंडिविजुअल्स में दोनों कंपनियों के प्रमोटर भी शामिल हैं। रेग्युलेटर ने गिरिश तलवाकर, प्रशांत तलवाकर, मधुकर तलवाकर, विनायक गांवडे, अनंत गांवडे, हर्षा भटकल और गिरिश नायक को अलग-अलग अवधि के लिए मार्केट से बैन भी किया है।

सेबी ने जिन दो कंपनियों के खिलाफ यह एक्शन लिया है उनके नाम Talwalkars Better Value Fitness Ltd और Talwalkars Healthclubs Ltd है। गिरिश तलवाकर, प्रशांत तलवाकर, मधुकर तलवाकर, विनायक गांवडे, अनंत गांवडे, हर्षा भटकल इन दोनों कंपनियों के प्रमोटर्स हैं।

अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस के कारण बैन

मार्केट रेग्युलेटर का यह एक्शन फ्रॉड एंड अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस के कारण लगाया गया है। सेबी ने इस नियम की अवहेलना के कारण गिरिश तलवाकर, प्रशांत तलवाकर, अनंत गांवडे और हर्षा भटकल पर 36-36 लाख का जुर्माना लगाया है। विनायक गांवडे और मुधकर तलवाकर पर 24-24 लाख का जुर्माना लगाया गया है। 18 लाख का जुर्माना गिरिश नायक और 12 लाख का जुर्माना Talwalkars Healthclubs Ltd पर लगाया गया है।

18 महीने के लिए बैन किया गया

सातों लोगों को बाजार से 18 महीने के लिए बैन कर दिया गया है। इसके अलावा किसी भी लिस्टेड कंपनी से एसोसिएट होने से भी रोक दिया गया है। दरअसल सेबी को अगस्त-अक्टूबर 2019 के बीच कई बार इनलोगों के खिलाफ शिकायत मिली थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News