भूषण स्टील अधिग्रहण: जिंदल ने दी रतन टाटा, टाटा समूह के अधिकारियों को बधाई

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 06:47 PM (IST)

नई दिल्लीः इस्पात क्षेत्र के दिग्गज कारोबारी सज्जन जिंदल ने दिवालिया भूषण स्टील के सफलतापूर्वक अधिग्रहण के लिए टाटा समूह के चेयरमैन एमिरिटस रतन टाटा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को आज बधाई दी। उन्होंने इस बात का भी भरोसा जाहिर किया कि टाटा समूह इस गुणवत्ता वाली संपत्ति को बेहतर ढंग से आगे बढ़ाएगी और विकसित करेगी।

जिंदल ने ट्वीट पर, ‘‘भूषण स्टील के सफलतापूर्वक अधिग्रहण के लिए टाटा समूह, रतन टाटा, एन चंद्रा और टी.वी. नरेंद्रन को बधाई दी। यह हमेशा उत्साहवर्धक होता है जब अच्छी गुणवत्ता वाली संपत्ति ऐसे हाथों में जाती है जो उसे बेहतर ढंग से सहेज कर आगे और विकसित करे सके।’’ टाटा स्टील लिमिटेड ने संकटग्रस्त भूषण स्टील लिमिटेड की दिवाली एवं रिण शोधन अक्षमता प्रक्रिया के तहत अधिग्रहण बोली में जीत हासिल की है।

उल्लेखनीय है कि भूषण स्टील उन 12 संकटग्रस्त कंपनियों में है जिन्हें रिजर्व बैंक ने दिवाला एवं ऋण शोधन कानून के तहत पिछले साल राष्ट्रीय कंपनी कानून प्राधिकरण के पास भेजा था। भूषण स्टील पहली संकटग्रस्त कंपनी है जिसका दिवाला एवं शोधन अक्षमता कानून के तहत निस्तारण हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News