5 महीने में हिट हुआ भीम ऐप, यह है डाउनलोड के आंकड़े!

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2017 - 04:54 PM (IST)

नई दिल्ली: घरेलू स्तर पर विकसित भीम ऐप  (BHIM App) ने 2 करोड़ डाउनलोड के आंकड़े को छू लिया है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी.ई.ओ.) अमिताभ कान्त ने यह जानकारी दीष कान्त ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि भीम एप का डाउनलोड दो करोड़ के पास पहुंच गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को मोबाइल के जरिए  तेज और सुरक्षित नकदीरहित लेनदेन के लिए इस एप का शुभारंभ किया था।

भीम को ऐसे प्लेटफॉर्म के रूप में डिजाइन किया गया है, जिसमें यू.पी.आई. और यू.एस.एस.डी. तरीके से भुगतान करना सरल है. नोटबंदी के बाद डिजिटल भुगतान माध्यमों मसलन मोबाइल वॉलेट, यू.एस.एस.डी. और रूपए के जरिए लेनदेन में जोरदार इजाफा हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News