भारती एयरटेल-टेलीनॉर के विलय को SEBI, BSE और NSE ने दी मंजूरी

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2017 - 09:40 AM (IST)

नई दिल्लीः पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के साथ ही बी.एस.ई. और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) ने दूरसंचार सेवाएं देने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी भारती एयरटेल में इसी क्षेत्र की कंपनी टेलीनॉर के विलय को मंजूरी प्रदान कर दिए हैं।

एयरटेल ने गुरुवार को यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि सेबी के साथ ही देश के दोनों प्रमुख शेयर बाजारों ने भी इस विलय के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। उसने बताया कि टेलीनॉर इंडिया और एयरटेल ने इन अनुमोदनों के मद्देनजर अब राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण की दिल्ली पीठ में भी विलय के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए आज ही आवेदन कर दिए हैं। इस विलय के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी भी लेनी होगी।

एयरटेल ने इस वर्ष फरवरी में टेलीनॉर इंडिया के अधिग्रहण के लिए टेलीनॉर दक्षिण एशिया इनवेस्टमेंट पीटीई लिमिटेड के साथ निश्चित करार किया था। टेलीनॉर इंडिया देश के दूरसंचार सर्किलों आंध प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी वेस्ट और असम में अभी अपनी सेवायें दे रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News