भारती एयरटेल को मार्च 2021 तिमाही में 759 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 06:41 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने मार्च में समाप्त चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च) के दौरान 759 करोड़ रुपए का समग्र शुद्ध लाभ अर्जित किया है जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसको 5273 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। 

निदेशक मंडल की बैठक के बाद कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में उसकी एकीकृत आय 11.9 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 25,747 करोड़ रुपए पर पहुंच गईं। कंपनी को वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में 23,019 करोड़ रुपए की आय हुई थी। वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का घाटा कम होकर 15,084 करोड़ रुपए पर रह गया। 

वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी को 32,183 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। भारती एयरटेल की सालाना आय वित्त वर्ष 2020-21 में बढ़कर 1,00,616 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। उससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 84,676 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी। एयरटेल ने बताया है कि 31 मार्च, 2021 को समाप्त तिमाही में कंपनी का वैश्विक स्तर पर ग्राहक आधार 47 करोड़ पर रहा।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News