सप्ताह की शुरुआत सोने की कीमतों में गिरावट के साथ, चेक करें चांदी के रेट

punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2022 - 10:52 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सप्ताह की शुरुआत में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि चांदी फिलहाल हरे निशान में ट्रेड कर रही है। एमसीएक्स पर आज सोना लाल निशान में खुला। ओपन होने के बाद 24 कैरेट गोल्ड का भाव लगभग 125 रुपए (0.26%) की गिरावट के साथ लगभग 50,400.00 रुपए प्रति दस ग्राम पर चल रहा है। वहीं, चांदी का रेट मामूली बढ़त के साथ 55085.00 रुपए प्रति किलोग्राम पर नजर आ रहा है.

पिछले हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले बिजनेस वीक (22 से 26 अगस्त) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने का रेट 50,770 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 50,877 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 53,363 से बढ़कर 54,700 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है। अब इस हफ्ते की शुरुआत सोने में गिरावट के साथ हुई है।

इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता

बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं। इस ऐप में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News