बासमती चावल निर्यातक GRM उतरेगी घरेलू बाजार में, करेगी 50 करोड़ रुपए का निवेश

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 02:24 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की प्रमुख बासमती चावल निर्यातक कंपनी जीआरएम ओवरसीज लिमिटेड ने घरेलू बाजार में प्रवेश करने का निर्णय किया है। देशभर में अपने कारोबार विस्तार के लिए कंपनी अगले दो साल में करीब 50 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि घरेलू बाजार में पैकेटबंद बासमती चावल की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इसलिए हमें घरेलू बाजार में बेहद संभावनाएं नजर आती हैं।

शेयर बाजार में सूचीबद्ध जीआरएम ओवरसीज का 2017-18 में कारोबार करीब 950 करोड़ रुपए था। कंपनी हरियाणा के पानीपत में दो प्रसंस्करण संयंत्र चलाती है और हाल ही में उसने गुजरात के एक संयंत्र का अधिग्रहण किया है। गर्ग ने बताया कि हम देश में तीसरे सबसे बड़े बासमती चावल निर्यातक हैं। अब हमारी योजना तनौष ब्रांड के तहत घरेलू बाजार में उतरने की है।

गर्ग ने कहा कि कंपनी तीन-चार किस्म के ब्रांडेड बासमती चावल बाजार में उतारेगी। इनकी कीमत 50 से 120 रुपए प्रति किलोग्राम में होगी। कंपनी की योजना अगले दो साल में 50 करोड़ रुपए निवेश की है। इसमें गुजरात के मुद्रा बंदरगाह के पास अधिगृहीत किए गए संयंत्र की कीमत शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News