इन राज्यों में लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2023 - 12:41 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः क्रिसमस का त्योहार इस साल सोमवार को मनाया जाएगा, इस कारण बैंकों में लंबा अवकाश रहने वाला है। वहीं चौथे शनिवार के कारण 23 दिसंबर को भी बैंक बंद रहेंगे। कुछ राज्यों में क्रिसमस के कारण लगातार पांच दिन तक बैंकों में अवकाश रहेगा। ऐसे में अगर आपको बैंक संबंधित कोई जरूरी काम पूरा करना है तो इसे आज ही निपटा लें। बाद में आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। जानते हैं कि क्रिसमस के मौके पर किन राज्यों में लगातार कितने दिन बैंक रहेंगे बंद...

PunjabKesari

लगातार पांच दिन बैंक रहेंगे बंद

इस बार चौथे शनिवार के कारण 23 दिसंबर को पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा। 24 दिसंबर को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे। वहीं सोमवार (25 दिसंबर) को क्रिसमस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 26 और 27 दिसंबर को कई राज्यों में क्रिसमस सेलिब्रेशन के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा। ऐसे में पांच दिन की छुट्टी होने के कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। दिक्कत से बचने के लिए आप राज्यों के हिसाब से अवकाश की लिस्ट को देखकर बैंक जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।

PunjabKesari

इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक 

23 दिसंबर, 2023ः चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
24 दिसंबर, 2023ः रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा
25 दिसंबर, 2023ः क्रिसमस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
26 दिसंबर, 2023ः क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण आइजोल, कोहिमा, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे
27 दिसंबर, 2023ः क्रिसमस के कारण कोहिमा में बैंक बंद रहेगा
30 दिसंबर, 2023ः यू किआंग के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेगा
31 दिसंबर, 2023ः रविवार के कारण बैंकों में रहेगा अवकाश

PunjabKesari

बैंक बंद होने पर ऐसे पूरा करें काम

बैंक एक जरूरी वित्तीय संस्थान है। ऐसे में लंबे वक्त तक बैंक बंद होने के कारण ग्राहकों के कई जरूरी काम अटक जाते हैं। मगर बदलती तकनीक ने कई कामों को आसान बना दिया है। आप एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं यूपीआई के जरिए भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News