लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, समय से निपटा लें काम

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2017 - 01:59 PM (IST)

नई दिल्लीः बैंक में कुछ काम हो तो उसे पहले ही निपटा लीजिए क्योंकि इस सप्ताह बैंकों में चार दिन की लगातार छुट्टी रहने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अलग अलग त्यौहार व साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंकों में 24 फरवरी से अगले चार दिन तक अवकाश रहेगा। ऐसे में लगातार पांच दिनों तक बंद रहने की वजह से आपको कैश की किल्लत से दो-चार होना पड़ सकता है, क्योंकि बैंक बंद रहने की वजह से एटीएम में कैश खत्म हो जाएगा। ऐसे में बेहतर होगा कि सोमवार और मंगलवार तक आप अपने बैंक के जरूरी काम निपटा लें।

बैंकों में इस बार चार दिन की छुट्टी एक साथ पड़ रही है। 24 फरवरी को महा शिवरात्रि है। 25 फरवरी को महीने का आखिरी शनिवार है यानि बैंक कर्मियों का साप्ताहिक अवकाश है। 26 फरवरी को रविवार है। जबकि 27 फरवरी को बैंक खुलेंगे। ठीक अगले दिन यानि मंगलवार को बैंकों की राष्ट्रीय हड़ताल के चलते बैंक बंद रहेंगे। इस तरह चार दिन बैंकों में लगातार छुट्टी पड़ जाने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News