कल से 4 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, पैसों की हो सकती है किल्लत

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2017 - 02:46 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे आज ही निपटा लें, क्योंकि शुक्रवार से बैंकों में 4 दिन की लंबी छुट्टी रहने वाली है । लगातार 4 दिन बैंक बंद रहने की सूरत में एटीएम में भी कैश की किल्लत हो सकती है। अक्सर एेसी हालत में एटीएम भी कैश से खाली हो जाते हैं।

इस हफ्ते में आप अपने सभी काम नेट बैंकिंग और ए.टी.एम. के जरिए निपटा सकते है। छुट्टी के कारण लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए शहर में लगे सभी ए.टी.एम. में पैसों का इंतजाम कर दिया जाएगा। ए.टी.एम. में पैसे डालने का कॉन्ट्रैक्ट अब अधिकतर बैंक निजी कंपनियों को देने लगे हैं, जिससे इस परेशानी से छुटकारा मिल चुका है।

ये है बैंकों में छुट्टी का शेडयूल
- 29 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर के 4 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।
-29 सितंबर-दुर्गा नवमी की छुट्टी
-30 सितंबर- विजयादशमी या दशहरा की छुट्टी
-1 अक्टूबर- रविवार की छुट्टी-2 अक्टूबर-गांधी जयंती का अवकाश


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News