बैंकों से जुड़े सारे काम निपटा लें, पांच दिन तक बैंक रहेंगे बंद!

punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2016 - 04:40 PM (IST)

मुंबई: बैंकों के जरुरी काम निपटाने के लिए शुक्रवार को आखिरी मौका है क्योंकि इसके बाद पांच दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। त्योहारी मौसम में यह सप्ताहांत कुछ ज्यादा ही लंबा रहने वाला है। महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण 08 अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे। रविवार को सामान्य साप्ताहिक अवकाश होगा जबकि 10 अक्टूबर को रामनवमी के मौके पर कई राज्यों में अवकाश रहेगा। 11 अक्टूबर को विजया दशमी तथा 12 अक्टूबर को मुहर्रम के कारण बैंकों में कामकाज बंद रहेगा।  

एटीएम में भी हो सकती है पैसों की किल्लत 
त्योहारी मौसम में लोगों के ज्यादा नकदी निकालने से एटीएम में भी पैसों की किल्लत हो सकती है। छुट्टियों के कारण एटीएम में पैसे समाप्त होने के बावजूद बैंक इनमें नकदी की पुनरापूर्ति नहीं कर सकेंगे। हालांकि, नकदी रहित भुगतान के विभिन्न विकल्पों तथा इंटरनेट बैंकिंग के कारण कुछ हद तक लोगों की परेशानी कम रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News