Bank of Baroda का ग्राहकों को सस्ते लोन का तोहफा, चेक करें क्या है लेटेस्ट ब्याज दर

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 03:40 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकारी बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने रिटेल ग्राहकों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। बैंक ने इन दोनों सेगमेंट के लिए ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है। यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती कर इसे 6 प्रतिशत कर दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा है कि वह इस मौद्रिक राहत का लाभ सीधे ग्राहकों को देने के उद्देश्य से यह कदम उठा रहा है।

बैंक ने कहा कि कटौती के बाद बैंक की ओवरनाइट मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) 8.15 प्रतिशत हो गई है। वहीं, एक साल की एमसीएलआर कम होकर 9 प्रतिशत हो गई है।

इस कदम का उद्देश्य व्यक्तियों और व्यवसायों को सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध कराना है, जिससे व्यापक आर्थिक विकास और वित्तीय समावेशन को समर्थन मिल सके।

RBI ने घटाई रेपो रेट

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने बुधवार को रेपो रेट को 6.25 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत करने का फैसला किया था। इसके साथ ही मौद्रिक नीति का रुख 'न्यूट्रल' से शिफ्ट कर 'अकोमोडेटिव' कर दिया था। रेपो रेट में कटौती पर, वैश्विक वित्तीय फर्म मूडीज ने कहा कि केंद्रीय बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती और मौद्रिक नीति के रुख में बदलाव सही समय पर उठाया गया कदम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News