टल सकती है बैंकों के विलय की योजना, कल PM मोदी करेंगे अहम बैठक

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 01:15 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकारी बैंकों के विलय को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक सरकार बैंकों के विलय को फिलहाल टाल सकती है। दरअसल बैंक विलय की सिफारिश को बैंक बोर्ड ने इनकार कर दिया है। बोर्ड ने कमजोर बैंकों के लिए सरकार से और पूंजी मांगी है। फैसले के चलते सरकार अब किसी एक बैंक के मर्जर पर विचार कर सकती है।
PunjabKesari
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 27 सितंबर को प्रधानमंत्री सभी सरकारी बैंकों के प्रमुख के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। इसमें लोगों की शिकायतों को दूर करने के लिए क्या कदम उठाया गया उस पर बात होगी। सभी बैंक प्रमुखों को 26 सितंबर की शाम तक शिकायतों पर की गई कार्रवाई का ब्यौरा देने को कहा गया है। इसके अलावा क्रेडिट ग्रोथ, स्टैंडअप इंडिया और लोन के मुद्दे पर भी इसमें चर्चा हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News