Bank Holidays Alert! बैंकों की लंबी छुट्टी से पहले निपटा लें जरूरी काम, 27 से 31 मार्च तक हॉलिडे

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 01:05 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः जम्मू-कश्मीर में इस हफ्ते बैंक ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि 27 से 31 मार्च तक बैंक बंद रहेंगे। 27 मार्च (गुरुवार) को शब-ए-कद्र और 28 मार्च (शुक्रवार) को जुमात-उल-विदा के चलते बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 30 मार्च (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश रहेगा और 31 मार्च (सोमवार) को ईद-उल-फितर की वजह से कई राज्यों में बैंक नहीं खुलेंगे। हालांकि, आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, इस दिन मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में बैंक खुले रहेंगे।

क्या शनिवार को बैंक रहेंगे बंद?

जम्मू-कश्मीर में 27 से 31 मार्च तक लगातार बैंक बंद रहेंगे लेकिन बाकी राज्यों में केवल 31 मार्च (सोमवार) को ईद की छुट्टी होगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि 29 मार्च (शनिवार) को कोई बैंक हॉलिडे नहीं है, क्योंकि यह महीने का पांचवां शनिवार है। भारत में अधिकतर बैंक (जैसे SBI) सिर्फ दूसरे और चौथे शनिवार को ही बंद रहते हैं।

ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी

छुट्टियों के दौरान बैंक शाखाएं बंद रहेंगी लेकिन एटीएम से पैसे निकालना, मोबाइल बैंकिंग और ऑनलाइन पेमेंट जैसी सुविधाएं जारी रहेंगी। हालांकि, चेक क्लीयरेंस और डिमांड ड्राफ्ट जैसी सेवाओं पर असर पड़ेगा, क्योंकि ये 'निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट' के तहत आती हैं।

हर राज्य की अलग-अलग बैंक छुट्टियां

भारत में हर राज्य की अपनी बैंक छुट्टियां होती हैं, जो त्योहारों और स्थानीय आयोजनों पर निर्भर करती हैं। आरबीआई हर साल छुट्टियों की सूची जारी करता है लेकिन 2025 की अपडेटेड जानकारी के लिए अपने बैंक से संपर्क करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News