SBI के ग्राहकों के लिए बुरी खबर, बैंक ने FD के ब्याज दरों में की कटौती

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2020 - 11:17 AM (IST)

बिजनेस डेस्क: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स्ड डिपोजिट (FD) पर ब्याज दरें घटा दी है। बैंक ने कुछ-कुछ अवधि की खुदरा मियादी जमाओं पर ब्याज दर में 0.15 प्रतिशत की कमी की है। नयी दरें 10 जनवरी से प्रभाव में आ गयी हैं। 

PunjabKesari

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की वेबसाइट के अनुसार बैंक ने एक साल से 10 साल की अवधि के मियादी जमाओं पर ब्याज दर 6.25 प्रतिशत से कम कर 6.10 प्रतिशत कर दिया है। सात दिन से लेकर 45 दिनों और 46 दिनों से 179 दिनों की अवधि की मियादी जमा राशि पर बैंक क्रमश: 4.50 प्रतिशत और 5.50 प्रतिशत ब्याज देगा। वहीं 180 दिन से एक साल की कम अवधि की मियादी जमा पर ब्याज 5.80 प्रतिशत होगा।

PunjabKesari

बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत अधिक ब्याज देता है। इस हिसाब से उनके लिए एक साल से 10 साल की अवधि की मियादी जमा राशि पर ब्याज 6.60 प्रतिशत होगा।  बैंक ने 1 साल से 2 साल तक की FD पर 6.10 फीसदी ब्याज मिलेगा। जबकि 2 साल से 3 साल तक की FD पर 6.10 फीसदी ब्याज मिलेगा। 3 साल से 5 साल तक की एफडी पर 6.10 फीसदी ब्याज मिलेगा। 5 से 10 साल तक की एफडी पर अब 6.10 फीसदी ब्याज मिलेगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News