पतंजलि सैनिटाइजर को सबसे सस्ता बताने पर बाबा रामदेव हुए ट्रोल, मिले ऐसे रिएक्शन
punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 04:12 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कोरोना वायरस महामारी के बीच जो चीज सबसे अधिक डिमांड में है, वह हैंड सैनिटाइजर (Hand Sanitizer) है। इस हैंड सैनिटाइजर पर योग गुरु स्वामी रामदेव के एक ट्वीट से ट्विटर पर बवाल मच गया है। डेटॉल और पतंजलि के हैंड सैनिटाइजर को लेकर बाबा द्वारा किए गए ट्वीट पर महज छह घंटे में लगभग सात हजार कमेंट, 14 हजार रीट्वीट और 51 हजार लाइक मिल चुके हैं। हालांकि, इस ट्वीट पर ज्यादातर यूजर्स ने पतंजलि पर अपनी भड़ास निकाली तो कुछ ने बाबा का समर्थन भी किया है।
पतंजलि सैनिटाइजर पर बाबा रामदेव ने किया था ये ट्वीट
बाब ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'डेटॉल कंपनी का 50ml का सैनिटाइजर 82 रुपए में और पतंजलि का 2 गुना से ज्यादा 120ml सिर्फ 55 रुपए में! आप खुद निर्णय कर लीजिए लेना कौन सा है? स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ। विदेशी कंपनियों के लिए भारत एक बाजार है लेकिन पतंजलि के लिए भारत परिवार है। देश को लूट से बचाएं, पतंजलि अपनाएं।' बाबा रामदेव के इस दावे के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यूजर्स द्वारा उनकी जमकर खिंचाई कर दी गई है।
पतंजलि के हैंड सैनिटाइजर पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
एक यूजर मोनिका सिंह ट्वीट करती हैं, 'डेटॉल का ही लेना है बाबाजी हमें। क्योंकि उसकी विश्वसनीयता आपसे ज्यादा है। आप 2013 में कालाधन आने को बोले थे लेकिन अभी तक नहीं आया। तो आप झूठ बोलते हो। तो आपके प्रॉडक्ट पर हम कैसे विश्वास करें।'
वहीं एक और यूजर शिल्पा राजपूत लिखती हैं, 'पतंजलि के लिए देश एक परिवार है तो परिवार के साथ धंधा कौन करता है। आपको तो सैनिटाइजर मुफ्त में देना चाहिए, क्योंकि इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा देशभक्ति दिखाने का।'
वहीं मोहम्मद हाशिम लिखते हैं, 'बाबा जी अगर आप इतने बड़े देशभक्त हैं तो फिर सैनिटाइजर फ्री में क्यों नहीं बांट सकते।'
वहीं, कीर्ति तिवारी नाम की एक यूजर स्वामी रामदेव की प्रशंसा करते हुए लिखती हैं, 'पतंजलि के उत्पाद अन्य विदेशी कंपनियों की तुलना में सस्ता और ज्यादा विश्वसनीय है। हमें स्वदेशी कम्पनियों को ज्यादा मजबूत बनाना होगा जिससे हम विदेशी ताकतों पर आश्रित न रहे। स्वामी रामदेव जी पीएम रिलीफ फंड में डोनेशन के लिए आपका धन्यवाद।'
डेटॉल भारत में स्वास्थ्य का सबसे भरोसेमंद रक्षक
डेटॉल 80 से अधिक वर्षों से सुरक्षा का एक गोल्ड स्टेंडर्ड रहा है और यह लगातार भारत में स्वास्थ्य का सबसे भरोसेमंद रक्षक बना हुआ है। यह ब्रांड लगातार उपभक्ताओं को सुरक्षा एवं स्वास्थ्य मुहैया करवा रहा है और एक बेहतर दुनिया बनाने में मह्वपूर्ण योगदान दे रहा है | डेटॉल हैंड सैनिटाइज़र का निर्धारित मूल्य इस प्रकार है 50 मिली लीटर के लिए 25 रुपए, 60 मिली लीटर के लिए 30 रुपए और 200 मिली लीटर के लिए 100 रुपए। यह भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुकूल है। अधिक मूल्य का सुझाव देने वाला कोई भी सूचना धोखे से भरा हुआ और बुरे इरादे वाला है। इस मुश्किल समय के दौरान हमारी कोशिश एक साथ मिलकर कोविड-19 के संघर्ष पर केन्द्रित होनी चाहिए और गलत ढंग से काम करने से या गलत खबर फैलाने से बचना चाहिए।”