विमानन ईंधन हुआ सस्ता, 4 साल के उच्च स्तर से नीचे गिरे दाम

punjabkesari.in Monday, Jul 02, 2018 - 11:24 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में कमी आने के साथ ही विमानन ईंधन (एटीएफ) का मूल्य 4 साल के उच्चतम स्तर से नीचे आ गया और 2.7 प्रतिशत सस्ता कर दिया गया। सार्वजनिक तेल विपणन कंपनियों ने कहा कि दिल्ली में एटीएफ की कीमत 1,942 रुपए प्रति किलोलीटर यानी 2.7 प्रतिशत कम होकर 68,086 रुपए प्रति किलोलीटर रह गई है।

इससे पहले लगातार दो बार एटीएफ की कीमत में मासिक वृद्धि की गई थी। एक जून को इसकी कीमत 7 प्रतिशत बढ़ाकर 70,028 रुपए प्रति किलोलीटर कर दी गई थी जो 4 साल का उच्चतम स्तर है। इससे पहले एक मई को भी इसकी कीमतों में 3,890 रुपए यानी 6.3 प्रतिशत की वृद्धि करने के बाद दाम 61,450 रुपए प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया था।

तेल कंपनियों ने सब्सिडी प्राप्त रसोई गैस की कीमत 2.71 रुपए बढ़ाकर 496.26 रुपए प्रति सिलेंडर कर दिया है। इससे पहले एक जून को भी इसकी कीमत 2.34 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाई गई थी। बगैर छूट वाले रसोई गैस के दाम 55.50 रुपए बढ़कर 754 रुपए प्रति सिलेंडर कर दिए गए। सब्सिडी को समाप्त करने की दिशा में कैरोसिन का दाम भी 26 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिय गया। मुंबई में मिट्टी तेल की कीमत अब 25.29 रुपए प्रति लीटर हो गई। दिल्ली को केरोसिन मुक्त शहर घोषित किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News