नवंबर माह में ऑटो कंपनियों में मंदी जारी, Hyundai छोड़ ज्यादातर गाड़ियों की बिक्री में आई गिरावट

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 02:26 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ऑटो सेक्टर अपने बुरे दौर से गुजर रहा है। अगर अक्टूबर माह को छोड़ दें, तो पिछले करीब 10 माह से ऑटो सेल्स में गिरावट का दौर जारी है। हुंडई को छोड़कर ज्यादातर ऑटो कंपनियों की नवंबर माह की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है।

टाटा मोटर्स की बिक्री में 25% की गिरावट
टाटा मोटर्स के वाहनों की सेल नवंबर माह में 25.32 प्रतिशत गिरकर 41,124 यूनिट हो गई, जो पिछले साल नवंबर में 55,074 यूनिट थी। इस दौरान टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री पिछले साल की 50,470 इकाइयों की तुलना में 25 प्रतिशत गिरकर 38,057 इकाइयों पर आ गई। कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री भी 39 प्रतिशत गिरकर इस साल नवंबर में 10,400 इकाइयों पर आ गई। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 16,982 यात्री वाहनों की बिक्री की थी। टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी पिछले साल की 37,957 इकाइयों से 19 प्रतिशत गिरकर 30,588 इकाइयों पर आ गई।

PunjabKesari

बजाज आटो की बिक्री नवंबर में हल्की घटी
बजाज आटो की बिक्री इस वर्ष नवंबर महीने में 0.9% गिर कर 4,03,223 इकाई रही। कंपनी ने गत वर्ष इसी माह 4,06,930 वाहन बेचे थे। कंपनी ने बीएसई एक्चेंज को सोमवार को सूचित किया कि नवंबर 2019 में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 2,07,775 रही। यह पिछले वर्ष इसी माह हुई 2,34,818 इकाई की बिक्री की तुलना में 11.5 फीसदी कम है। इस दौरान इसकी मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री 3,43,446 इकाई रही जो पिछले वर्ष नवंबर के 3,46,544 इकाई की तुलना में 0.8% कम है। इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री घट कर 59,777 इकाई रही। यह आंकड़ा एक साल पहले 60,386 वाहन का था। कंपनी ने बताया कि इस बार नवंबर में उसने 1,95,448 वाहनों का निर्यात किया। गत वर्ष नवंबर में निर्यात का आंकड़ा 1,72,112 इकाई था। 

PunjabKesari

मारुति सुजुकी की बिक्री 1.9% गिरी
मारुति सुजुकी की नवंबर माह की बिक्री 1.9 प्रतिशत गिरकर 1,50,630 यूनिट हो गई, जो पिछले साल नवंबर में 1,53,539 यूनिट थी। इस दौरान घरेलू बिक्री पिछले साल की 1,46,018 यूनिट के मुकाबले 1.6 प्रतिशत गिरकर 1,43,686 यूनिट हो गई। कंपनी का नवंबर माह के दौरान निर्यात भी 7.7 प्रतिशत गिरकर 6,944 इकाइयों पर आ गया। पिछले साल इसी दौरान निर्यात 7,521 यूनिट था।

PunjabKesari

महिंद्रा की बिक्री 9% गिरी
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की कुल बिक्री नवंबर में 9 प्रतिशत गिरकर 41,235 यूनिट रही। पिछले माह इसी दौरान 45,101 यूनिट की बिक्री हुई थी। कंपनी की यात्री वाहन श्रेणी की बिक्री 10 प्रतिशत गिरकर 14,637 यूनिट रही। जो पिछले साल नवंबर में 16,188 यूनिट थी। वहीं, महिंद्रा की कुल ट्रैक्टर बिक्री भी नवंबर 2019 में गिरकर 21,032 इकाई रही। एक साल पहले इसी माह यह आंकड़ा 25,949 ट्रैक्टर की बिक्री का था।

PunjabKesari

होंडा कार्स की बिक्री 50% गिरी
वाहन कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) की घरेलू बिक्री नवंबर महीने में 50.33 प्रतिशत गिरकर 6,459 यूनिट रही। पिछले साल हुंडई ने नवंबर में घरेलू बाजार में 13,006 वाहनों की बिक्री की थी।

हुंडई की सेल 7.2% बढ़ी
हुंडई मोटर इंडिया लिमिडेट की कुल बिक्री नवंबर महीने में 7.2 प्रतिशत बढ़कर 60,500 यूनिट रही। एक साल पहले इसी महीने उसने 56,411 वाहनों की बिक्री की थी। नवंबर में घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर यूनिट रही जबकि नवंबर 2018 में कंपनी 43,709 गाड़ियां बेची थीं।

टोयोटा किर्लोस्कर की बक्री नवंबर में 19% घटी
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाहनों की बिक्री नवंबर में 18.86% घट कर 9,241 इकाई रही। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले साल इसी माह 11,390 वाहन बेचे थे। बयान के मुताबिक आलोच्य माह में कंपनी ने घरेलू बाजार में 8,312 वहन बेचे जबकि एक साल पहले बक्री का आंकड़ा 10,721 था। यह बिक्री में 22 % गिरावट दर्शाता है। कंपनी अपने विनिर्माण की श्रृंखला में सुधार कर रही है। वह प्रदूषण मानक बीएसएस6 को अपनाने जा रही। इसके लिए पुराना स्टॉक दिसंबर तक निकालने का प्रयास है। इस दौरान इसका निर्यात 38.86% बढ़ कर 929 इकाई तक पहुंच गया। एक साल पहले इसी माह निर्यात 669 इकाई का रहा। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उप प्रबंध-निदेशक एन राज ने कहा, ‘हम जानबूझ कर डीलरों को वाहनों की बिक्र कम कर रखे हैं। ताकि उनके पास जमा स्टॉक कम रहे और बाजार में ऊंची पेशकश न करनी पड़े। हम अपने उत्पादन को समायोजित कर रहे हैं ताकि अप्रैल 2020 में बीएस6 मानक के वाहनों के आने से पहले हमारे डीलरों पर दबाव न बढ़े।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News