RBI से अप्रूवल मिलते ही शेयर में आई तूफानी तेजी, AU Small Finance Bank बनेगा यूनिवर्सल बैंक
punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 11:49 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः शुक्रवार सुबह एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली और यह करीब 8% उछल गया। यह उछाल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंक को यूनिवर्सल बैंक का दर्जा देने की ‘सैद्धांतिक मंजूरी’ मिलने के बाद आया। इस तरह एयू देश का पहला स्मॉल फाइनेंस बैंक बन गया है जिसे आरबीआई की अप्रैल 2024 में जारी “ऑन-टैप” लाइसेंसिंग पॉलिसी के तहत यह दर्जा मिला।
एयू ने सितंबर 2024 में यूनिवर्सल बैंक बनने के लिए आवेदन किया था और करीब 11 महीने बाद यह मंजूरी मिली। इस कदम से न सिर्फ एयू बल्कि अन्य स्मॉल फाइनेंस बैंकों— जैसे उज्जीवन और जना — को भी उम्मीद जगी है, जिन्होंने इस लाइसेंस के लिए आवेदन कर रखा है। यूनिवर्सल बैंक का दर्जा मिलने के बाद बैंक बड़े पैमाने पर काम कर पाएंगे और अधिक सेवाएं दे सकेंगे।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक देश का सबसे बड़ा स्मॉल फाइनेंस बैंक है, जिसकी लोन बुक 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है। जून तिमाही में इसकी लोन बुक में साल-दर-साल 23% की बढ़त दर्ज की गई। तुलना में, इक्विटास का लोन बुक 38,000 करोड़ रुपए का है।
गोल्डमैन सैक्स ने इस कदम को रणनीतिक मजबूती का संकेत बताया और एयू के शेयर पर “खरीदें” की रेटिंग बनाए रखते हुए 979 रुपये का लक्ष्य मूल्य तय किया है। इन्वेस्टेक ने भी इसे मिडकैप बैंकों में अपनी शीर्ष पसंद बताया। शुक्रवार को शेयर 7.7% चढ़कर ₹800 पर पहुंचा और इस साल अब तक करीब 40% की बढ़त दर्ज कर चुका है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह मंजूरी एयू को अधिक ग्राहकों तक पहुंचने और सेवाओं का विस्तार करने का अवसर देगी। यह न सिर्फ एयू, बल्कि पूरे स्मॉल फाइनेंस बैंक सेक्टर के लिए एक नई शुरुआत मानी जा रही है।