अरविंद लिमिटेड का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 11.62% घटकर 87 करोड़ रुपए रहा
punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 02:37 PM (IST)

नई दिल्लीः कपड़ा विनिर्माता अरविंद लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 11.62 प्रतिशत घटकर 87 करोड़ रुपए रह गया। अरविंद लिमिटेड ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 98.44 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
इस दौरान उसकी परिचालन आय भी घटकर 1,979.79 करोड़ रुपए रह गई। एक साल पहले समान अवधि में यह 2,270.07 करोड़ रुपए थी। कंपनी का कुल खर्च भी आलोच्य अवधि में 2,134.54 करोड़ रुपए से घटकर 1,899.7 करोड़ रुपए रह गया।