एयर इंडिया से 30 ड्रीमलाइनर पायलटों ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2015 - 05:15 PM (IST)

नई दिल्ली: एयर इंडिया से 30 ड्रीमलाइनर पायलटों ने इस्तीफा दे दिया है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 वरिष्ठ बोइंग 787 ड्रीमलाइनर पायलटों ने एयर इंडिया से इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जिन ड्रीमलाइनर पायलटों ने इस्तीफा दिया है वो सभी सीनियर कॉ-पायलट हैं और उन्हें 4 हजार घंटे की औसत उड़ान का अनुभव है। रिपोर्ट का कहना है कि 3 साल पहले इन पायलटों के प्रशिक्षण में 15 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।

रिपोर्ट का कहना है कि ये पायलट बिना किसी सिक्युरिटी बॉन्ड और अनुबंधातम्क दायित्व के अपनी नौकरी छोड़ने के लिए स्वतंत्र थे। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इन पायलटों के पास जितना अनुभव है उससे आधे के अनुभव में किसी भी प्राइवेट एयरलाइंस में कैप्टन बना जा सकता है।  

रिपोर्ट का कहना है कि इन बोइंग ड्रीमलाइनर पायलटों के इस्तीफा देने से एयर इंडिया में खलबली मच गई है और कंपनी के सामने मानव संसाधन की चुनौती खड़ी हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News