निफ्टी 7950 के करीब, सैंसेक्स 0.5% गिरा

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2015 - 10:17 AM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू बाजारों के लिए हफ्ते की शुरूआत अच्छी नहीं रही है। खराब ग्लोबल संकेतों का असर घरेलू बाजारों पर देखने को मिल रहा है। सैंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी तक की कमजोरी आई है। शुरूआती कारोबार में ही निफ्टी 7950 के करीब आ गया है, तो सैंसेक्स 26300 के नीचे फिसल गया है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मामूली बिकवाली देखने को मिल रही है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी गिरकर 13,100 के करीब आ गया है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,960 के स्तर पर आ गया है।

मेटल, पावर, रियल्टी, बैंकिंग, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई के मेटल, पावर, रियल्टी, बैंकिंग, ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स में 1.4-0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 1 फीसदी की गिरावट के साथ 17,050 के नीचे आ गया है। हालांकि फार्मा और आईटी शेयरों में खरीदारी का रुझान है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 134 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 26,258 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 35 अंक यानि 0.5 फीसदी गिरकर 7,967 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान वेदांता, बीएचईएल, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एनएमडीसी और कोल इंडिया जैसे दिग्गज शेयरों में 2.5-1.5 फीसदी की कमजोरी आई है। हालांकि एचसीएल टेक, ओएनजीसी, विप्रो, सन फार्मा, आइडिया सेल्यूलर, सिप्ला और हिंडाल्को जैसे दिग्गज शेयरों में 1.9-0.5 फीसदी की मजबूती आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News