सवा 6 घंटे में निवेशकों का डूबा 7 लाख करोड़ रुपया

punjabkesari.in Monday, Aug 24, 2015 - 03:57 PM (IST)

नई दिल्लीः आज शेयर बाजार में लगातार गिरावट रही। सवा 6 घंटे में निवेशकों का 7 लाख करोड़ रुपया डूब गया। चीन की अर्थव्यवस्था को लेकर गहराती चिंताओं के बीच आज एशिया के प्रमुख शेयरों में भारी उथल पुथल रही। सैंसेक्स 1,624.51 अंकों की गिरावट के साथ 25741.56 पर बंद हुआ। 

सोमवार को सैंसेक्स 1000 अंक गिरा, तो निफ्टी 8300 के नीचे आ गया। शुरूआती कारोबार में ही सैंसेक्स ने 26,359.53 का निचला स्तर छूआ, तो निफ्टी ने 7,9909 तक गोता लगाया।

बाजारों में जोरदार गिरावट के ये हैं 5 कारण
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की भी जमकर पिटाई हुई है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स करीब 4 फीसदी लुढ़ककर 13,215 के स्तर पर आ गया है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 3.75 फीसदी टूटकर 11,200 के नीचे आ गया है।

बीएसई के सभी सेक्टर में जमकर बिकवाली दिख रही है। रियल्टी, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली आई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 4.9 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 3.8 फीसदी लुढ़ककर 17,400 के नीचे आ गया है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 900 अंक यानि 3.3 फीसदी की गिरावट के साथ 26,466 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 286 अंक यानि 3.5 फीसदी गिरकर 8,013.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान यस बैंक, वेदांता, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा मोटर्स, गेल और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 6.8-4.75 फीसदी तक की कमजोरी आई है। मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, ओसीएल इंडिया, एसकेएस माइक्रोफाइनेंस, हेक्सावेयर और केईसी इंटरनैशनल सबसे ज्यादा 15.2-7.8 फीसदी तक लुढ़के हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News