गिरावट से उबरा कच्चा तेल, डेढ़ फीसदी चढ़ा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2015 - 05:28 PM (IST)

लंदनः दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पडऩे से कल की पांच प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट से उबरते हुए आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल डेढ़ प्रतिशत चढ़ गया। 

लंदन में सोमवार को कारोबार के दौरान एक समय ब्रेंट क्रूड सात महीने के निचले स्तर 49.36 डॉलर प्रति बैरल तक उतर गया था। आज यह 79 सेंट मजबूत होकर 50.31 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। अमरीकी क्रूड वायदा भी 75 सेंट चढ़कर 45.92 डॉलर प्रति बैरल बोला गया। 

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी ब्रेंट क्रूड 50 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना रहेगा। जरूरत से ज्यादा आपूर्ति और वैश्विक मांग उतरने का दबाव इस पर काफी ज्यादा है। पिछले महीने 20.8 प्रतिशत उतरने के बाद आज डॉलर के कमजोर पडऩे से इसमें तेजी देखी गई है। जुलाई में ओपेक देशों का उत्पादन स्तर अब तक के ऐतिहाििसक रिकॉर्ड स्तर पर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News