चांदी 5 साल के निचले स्तर पर, सोना भी गिरा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2015 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्ली: सोने में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट कायम रही। आभूषण विक्रेताआें की सुस्त मांग के बीच कमजोर होते वैश्विक रुख के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत 100 रुपए की गिरावट के साथ 25,130 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। चांदी की कीमत भी 450 रुपए की गिरावट के साथ 33,750 रुपए प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई। 

बाजार सूत्रों ने कहा कि फेडरल रिजर्व द्वारा जल्द से जल्द सितंबर तक ब्याज दर में वृद्धि किये जाने के अनुमानों के बीच कमजोर होते वैश्विक रुख के कारण बहुमूल्य धातुआें की कीमतों पर दबाव रहा।  

घरेलू मोर्चे पर सामान्यतया कीमतों का रख निर्धारित करने वाले बाजार सिंगापुर में सोने की कीमत 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,083.75 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी की कीमत 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14.49 डॉलर प्रति औंस रह गई। इसके अलावा आभूषण और फुटकर विक्रेताआें की कमजोर मांग ने भी कारोबारी धारणा को मंद कर दिया। 

सूत्रों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपए की मजबूती ने आयात करने को सस्ता बना दिया और इसके कारण भी कारोबारी धारणा कुछ हद तक प्रभावित हुई।  विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में दिन के कारोबार में अमरीकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 20 पैसे की मजबूती के साथ 63.84 रुपए प्रति डॉलर तक पहुंच गया।   

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता की कीमत क्रमश: 100-100 रुपए की गिरावट के साथ 25,130 रुपए और 24,980 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। कल इनमें 70 रुपए की गिरावट आई थी। 

हालांकि, गिन्नी के भाव 22,200 रुपए प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर बंद हुए।  सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत लुढ़कते हुए 34,000 रुपए के स्तर से नीचे 450 रुपए की गिरावट के साथ 33,750 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 440 रुपए की गिरावट के साथ 33,460 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। दूसरी आेर चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 48,000 रुपए और बिकवाल 49,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News