इस महीने आएंगे 4 कंपनियों के आईपीआे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2015 - 03:26 PM (IST)

नई दिल्ली: निवेशकों की मजबूत धारणा का लाभ उठाने के लिए दिलीप बिल्डकॉन और नवकार कार्प सहित 4 कंपनियों की इस महीने पूंजी बाजार में उतरने की योजना है। ये चारों कंपनियां आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आई.पी.आे.) के जरिए अनुमानत: 1,800 करोड़ रुपए जुटाएंगी। जिन दो अन्य कंपनियों के और आई.पी.आे. आने हैं उनमें पावर मेक प्रोजैक्ट्स तथा प्रभात डेयरी शामिल हैं।

पावर मेक का आई.पी.आे. 7 अगस्त को खुलेगा और 11 अगस्त को बंद होगा। सूत्रों ने बताया कि शेष तीनों कंपनियों के आई.पी.आे. इसके बाद आएंगे। ये इक्विटी शेयर बंबई शेयर बाजार और नैशनल स्टाक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किए जाएंगे। कुल मिलाकर इन कंपनियों की आई.पी.आे. के जरिए 1,820 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। आई.पी.आे. से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल ये कंपनियां अपनी विस्तार योजनाओं, ऋण के पुनर्भुगतान, कार्यशील पूंजी की जरूरत के अलावा अन्य सामान्य कंपनी कार्यों पर करेंगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News