अभी करें इंतजार, इतने रुपए तक सस्ता हो सकता है सोना

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2015 - 09:17 AM (IST)

नई दिल्लीः सोने के भाव में पिछले 16 वर्षो में पहली बार लगातार छठे सप्ताह गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को सोना प्रति ग्राम 2,356 रुपए पर बंद हुआ। एनएसी ज्वैलर्स के प्रबंध निदेशक ने कहा, "कीमत में वर्ष 2000 और 2001 में लगातार गिरावट दर्ज की गई थी, उसके बाद यह सबसे लंबी अवधि की लगातार गिरावट है।" उद्योग के जानकारों के मुताबिक, गुरूवार के मुकाबले शुक्रवार को कीमत प्रति ग्राम 4 रुपए घट गई।

मद्रास ज्वैलर्स एंड डायमंड मर्चेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जयंतीलाल चल्लानी ने चेन्नई में कहा, "कीमतों में गिरावट जारी रहेगी, वैश्विक कीमत जब प्रति औंस करीब 1,080 डॉलर की खनन लागत के बराबर हो जाएगी, तब यह स्थिर हो सकती है, क्योंकि तब खनन कंपनियां उत्पादन रोक देगी।" पीपी ज्वैलर्स के निदेशक राहुल गुप्ता ने नई दिल्ली में कहा, "कीमतें घट रही हैं लेकिन बिक्री अधिक नहीं हो रही है। लोगों को और भी कीमत घटने की उम्मीद है।"

उन्होंने कीमतों में गिरावट का कारोबार पर पड़ने वाले असर के बारे में कहा, "पछले 10 साल में सोने की कीमत सिर्फ बढ़ी हैं। अभी हम कीमत के स्थिर होने के बारे में सोच रहे हैं।" दिल्ली में शुक्रवार को सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 24,700 रुपए दर्ज की गई।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News