तोशिबा के अकाऊंट में 50 अरब का हेरफेर

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2015 - 05:19 PM (IST)

टोक्योः जापान की दिग्गज इलैक्ट्रॉनिक्स कंपनी तोशिबा इन दिनों पिछले वित्तीय वर्ष के अकाऊंट में हुई गड़बड़ियों के लेकर हलकान है। कंपनी को अकाऊंटिंग की गड़बड़ियों के चलते 100 अरब येन यानि करीब 50 अरब रुपए का नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

कंपनी के आंतरिक सूत्र के मुताबिक यह आंकड़ा पिछले अनुमान से भी दोगुना है। निक्की बिजनेस डेली के मुताबिक अकाऊंटिंग में यह गड़बड़ी कम्प्यूटर उत्पादों की खरीद में हुई है। जिसके चलते उसे भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि कंपनी ने इस मामले में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। तोशिबा का कहना है कि इस मामले में जांच जारी है और उसके बाद ही कोई खुलासा किया जाएगा।

कंपनी के मुताबिक वह पिछले साल के अपने खाते को फिलहाल क्लोज नहीं कर सकती, तीसरा पक्ष अकाऊंटिंग में हुई गड़बड़ी की जांच कर रहा है। यही नहीं कंपनी ने इस समस्या की वजह से ही साल के आखिर में शेयरधारकों के दिए जाने वाले लाभांश के वितरण को भी टाल दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News