असली नकली दवा के बारे में बताएगा ‘दावा’ एप्प

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2015 - 11:14 AM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने भारत में निर्मित दवाओं की गुणवत्ता के साथ ही वैश्विक स्तर पर विश्वसनीयता बनाने के उद्देश्य से निर्यात होने वाली दवाओं की पहचान करने वाला मोबाइल एप्प ड्रग अथानटिकेशन एवं वेरिफिकेशन एप्पलीकेशन (दावा) पेश किया है। वाणिज्य मंत्रालय के तहत कार्यरत विदेश व्यापार महानिदेशालय ने इस एप्प को बनाया है।

वाणिज्य सचिव राजीव खेर ने देर शाम आयोजित एक कार्यक्रम में इस एप्प को लांच किया। इसमें बार कोड को डालकर दवा निर्माता, बैच संख्या, एक्सपाइरी तिथि आदि की जानकारी हासिल की जा सकती है। हालांकि अभी यह एप्प सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए है लेकिन शीघ्र इसके आईओएस और विंडो आपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन के लिए भी लांच किया जाएगा। अभी यह एप्प गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। 

खेर ने कहा कि 30 सितंबर तक सभी दवा कंपनियों को इसका पालन करने के लिए कहा गया है तथा एक अक्तूबर से यह पूरी तरह लागू हो जाएगा। इसके तहत कंपनियो द्वारा निर्मित दवा के संयंत्र से लेकर बाजार तक पहुंचने की पूरी जानकारी मिलेगी और यदि दवा संबंधित कंपनी नहीं होगी तो एप्प इस संबंध में जानकारी कंपनी के साथ ही औषधि नियंत्रक, संबंधित राज्य के औषधि नियंत्रक एवं दूसरी संबंधित एजैंसियों को भी सूचित करेगा। उन्होंने कहा कि हालांकि अभी यह घरेलू बाजार में लागू नहीं होगा क्योंकि इसको लागू करने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग का है। 

हालांकि इस संबंध में प्रक्रिया जारी है और उम्मीद है कि शीघ्र ही देश में भी यह एप्प काम करने लगेगा। इस अवसर पर विदेश व्यापार महानिदेशालय की अद्यतन्न वैबसाइट भी जारी की गई है जिसे सरल और आसान बनाने के साथ ही विभिन्न तरह के शुल्कों आदि का आनलाइन भुगतान करने की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर विदेश व्यापार महानिदेशक प्रवीर कुमार, भारतीय दवा निर्यात को प्रोत्साहित करने वाली परिषद फार्मेक्सिल के महानिदेशक डा पी वी अप्पाजी भी मौजूद थे।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News