ट्रेड वॉर टेंशन के बीच ECB ने लगातार सातवीं बार घटाई ब्याज दरें

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 06:01 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिका की अस्थिर व्यापार नीति और वैश्विक बाजारों में बढ़ती अनिश्चितता के बीच यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ECB) ने गुरुवार को लगातार सातवीं बार ब्याज दरों में कटौती की है। यूरोज़ोन की धीमी होती अर्थव्यवस्था को संभालने और वित्तीय स्थितियों को आसान बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

COVID-19 महामारी के बाद महंगाई में आई नरमी और अमेरिका के टैरिफ फैसलों से उत्पन्न तनाव ECB की नीति में नरमी की प्रमुख वजह बने हैं। अब अमेरिका की व्यापार नीतियों से जुड़ी वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल और अनिश्चितता के कारण, केंद्रीय बैंक को और अधिक मौद्रिक ढील की जरूरत महसूस हो रही है।

ECB ने एक बयान में कहा, "बढ़ती अनिश्चितता के कारण घरों और कंपनियों के बीच भरोसे में कमी आ सकती है। व्यापार तनावों पर बाज़ार की नकारात्मक और अस्थिर प्रतिक्रिया से वित्तीय स्थितियां सख्त हो सकती हैं। ये सभी कारक यूरो क्षेत्र की आर्थिक संभावनाओं पर और अधिक दबाव डाल सकते हैं।”

विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका की व्यापार नीतियों से यूरोप के निर्यात और निवेश पर असर पड़ेगा, और इस स्थिति में ब्याज दरों में कटौती आर्थिक गतिविधियों को गति देने का एक जरिया बन सकता है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News