''भारतीय कंपनियों की विदेशी उधारी अप्रैल में 77 प्रतिशत घटी''

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2015 - 09:56 AM (IST)

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार भारतीय कंपनियों ने अप्रैल 2015 में विदेशी बाजारों से 72.733 करोड़ डॉलर जुटाए जो कि एक साल पहले की तुलना में 77.3 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है। घरेलू कंपनियों ने अप्रैल 2014 में विदेशी बाजारों से 3.2 अरब डालर जुटाए थे। 

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार आलोच्य महीने में मंजूरीशुदा तरीके से 5.825 करोड़ डॉलर जबकि स्वत: मार्ग (आटोमेटिक रूट) के जरिए 66.909 करोड़ डॉलर जुटाए गए। आलोच्य महीने में विदेशों से धन जुटाने वाली प्रमुख कंपनियों में एच.डी.एफ.सी., टी.एच.डी.सी. इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, हुआवेई टैलीकम्युनिकेशंस व सीमेंट शामिल हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News